आज सुबह पंडित महेंद्र मिश्र के "समय चक्र " पर मिश्र जी द्वारा मम्मी की डांट से दुखी होकर लिखी गयी निम्न लिखित चिट्ठी पढ़ी तो अपनी माँ की याद आ गयी काश मेरी माँ होतीं और महेंद्र मिश्र की तरह ही इस उम्र में ( ५५ साला ) मैं भी डांट खाता ...
आंसू छलछला उठे , मिश्र जी का यह मीठा कष्ट जानकर ... पर हर व्यक्ति तो महेंद्र मिश्र जैसा खुशकिस्मत नहीं हो सकता ...है न.......
"मम्मी ने डांटा पत्रों को पढ़कर या बात को सुनकर हाँ, हूँ, नहीं में याने कम शब्दों में जबाब नहीं दिया करो ... जबाब ऐसा दो की समझ में तो आये की आपने क्या सुना और क्या पढ़ा है .... अब बताइये मैं क्या करूँ ... कम शब्दों में जबाब देना गलत है क्या ... जबाब कम शब्दों में दिया तो क्या अनर्थ हो गया ... अब बताइये मैं क्या करूँ ... पढ़ता हूँ तो खैर नहीं कम लिखता हूँ तो खैर नहीं कम शब्दों में बोलता हूँ तो खैर नहीं .... अब आप ही बताइये मैं क्या करूँ ..."
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
12 comments:
सतीश जी
सादर अभिवादन,
दुनिया में माँ से बढ़कर कोई नहीं हैं .. माँ की बातों का या डांट का मैंने कभी बुरा नहीं माना है ... मेरे परिवार में मेरी पांच चाचीजी हैं जो बुजुर्ग हैं . समय समय पर मुझे सभी की मीठी झिड़कियों का सामना करना पड़ता है और मैं हंसकर स्वीकार कर लेता हूँ . अभी मेरी बावनवीं उम्र चल रही है और उम्मीद करता हूँ की आगे भी इनकी मीठी झिड़कियाँ सुनने को मिलती रहेगी. पोस्ट को स्थान देने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया ...
काश सभी बेटे आप दोनो की तरह होते !!
अभी परसों ही हमें भी बत्ती मिली थी.
आप दोनों की अभिव्यक्ति देखकर मेरा तो मन भर आया।
माँ की तो डाँट क्या बददुआ भी दुआ बनकर लगती है । ऐसा हमारी ताई (माँ) कहती थी और सच भी है । मिश्र जी और आप दोनो खुशकिस्मत हैं ।
सतीश जी क्षमा चाहती हूँ ।
कुछ बच्चे माँ की डांट सुन लेते हैं ...कुछ नहीं भी सुनते हैं ...
अच्छी पोस्ट ...!
बहुत अच्छी लगी आपकी यह पोस्ट....
माँ की डांट...... यानि मन में प्यार और बाहर...गुस्सा। मुझे माँ बहुत "क्यूट" लगती है डांटते
समय। आप भी अब जब भी वो डांटे उन्हें प्यार से दिखिएगा
माँ का बड़ा प्यारा रूप होता है यह..............
बहुत सुन्दर पोस्ट! माँ चाहे कितना भी डांटे पर उनके डांट में प्यार और ममता छिपा होता है! हर माँ अपने बच्चों के भले के लिए ही डांटती है!
sundar post... maa ki daanth mein b pyar chhupa hota hai.....
A Silent Silence : tanha marne ki bhi himmat nahi
Banned Area News : Mia Michaels is going to start her own Bravo reality show
Maa Danttee the to buri lagti thi....aj wh nhi hai to Zindgi adhurii lagti hai...Kash sab waqt rehte ye samjh le....Post acha lga...sacha lgaa
Post a Comment