Thursday, July 9, 2009

' माँ '

माँ ,
एक शब्द ,
छिपा है जिसमे ,
एक अनोखा संसार !

माँ ,
एक शब्द ,
आँचल में जिसकी ,
सुकून है सारे जहाँ का !

माँ ,
एक शब्द ,
गहराई है जिसकी ,
अथाह सागर के समान !

माँ ,
एक शब्द ,
सबसे है न्यारा ,
सबसे प्यारा ये शब्द !

- सोनल पंवार
( spsenoritasp@gmail.com )
( http://princhhi.blogspot.com )

11 comments:

Udan Tashtari said...

माँ- एक संपूर्ण सृष्टि!!

बहुत सुन्दर..

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...

माँ की महिमा अकथनीय है। बस सोचते जाइए और डूबते जाइए।

दिनेशराय द्विवेदी said...

माँ! नहीं है,
केवल एक नाम
वह स्रोत है
जगत का
वह आदि प्रकृति है,
प्रधान!

राज भाटिय़ा said...

मां बहुत सुंदर लगा इस शव्द को पढ कर, आत्मा पबित्र हो गई.
धन्यवाद

निर्मला कपिला said...

मा के लिये जो भी कहा जाये कम ही रहता है

बधाई इस सुन्दर कविता के लिये

राकेश 'सोहम' said...

माँ
चिंता है, याद है, हिचकी है .
बच्चे की चोट पर सिसकी है
माँ चूल्हा, धुआं, रोटी और हांथों का छाला है.
माँ जिंदगी की कड़वाहट में अमृत का प्याला है.
माँ त्याग है, तपस्या है, सेवा है.
माँ फूक से ठंडा किया हुआ कलेवा है.
[] ॐ व्यास ॐ को श्रद्धांजलि के साथ

राकेश 'सोऽहं'

IMAGE PHOTOGRAPHY said...

आज पहली बार आया और मोहित हो गया

माँ को शब्दो मे नही बाँधा जा सकता है।

संगीता पुरी said...

गजब की रचना !!

sonal said...

आप सभी को मेरी कविता अच्छी लगी इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया !
धन्यवाद् !

संजय भास्‍कर said...

आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" गुरुवार, आज 29 अक्तूबर 2015 को में शामिल किया गया है।
http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमत्रित है ......धन्यवाद !

शिवनाथ कुमार said...

माँ ,
एक शब्द ,
आँचल में जिसकी ,
सुकून है सारे जहाँ का !

बहुत खूब !!