Sunday, May 10, 2009

मां (अविनाश वाचस्‍पति)

मां
सदा हां
कभी न ना

देती है जां
मां
सदा हां

मां
सुख का गांव
ममता की छांव

मदर्स डे पर शुभकामनायें !!

मातृत्व नहीं है सिंहासन,
मातृत्व नहीं है राजतन्त्र !
वह है जीवन की उर्जा के,
अक्षय बीजों का बीजमंत्र !!
_______________________________________
मदर्स डे पर आप सभी को शुभकामनायें। यदि आप माँ के साथ हैं तो उनका दिल ना दुखाएं और यदि माँ से भौतिक रूप से दूर हैं तो आज का दिन माँ को समर्पित कर दें। एक बार फिर से बच्चे बन कर देखिये.....माँ के नाजुक हाथों का स्पर्श स्वमेव अपने ऊपर आशीर्वाद के रूप में पाएंगे !!!

कृष्ण कुमार यादव
www.kkyadav.blogspot.com