माँ का स्थान मानव जीवन में सर्वोन्नत है. लेकिन कई बार हम लोग माँओं के प्रति आदर दिखाना भूल जाते हैं. माँ (Maatashri.blogspot.com) एक सामूहिक चिट्ठा है जहां कोई भी चिट्ठाकार "मां" विषय के विभिन्न कोणों पर आलेख छाप सकता है. चिट्ठे पर यदि आप कुछ छापना चाहते हैं तो उसे Admin.Mataashri@gmail.com पर भेज दें. अपने बारे में भी जानकारी दें जिसे लेख के अंत में जोडा जा सके.